एबी डीविलियर्स को उनकी दमदार बल्लेबाजी की वजह सेसम्पूर्ण क्रिकेट जगत में उन्हें अलग-2 नामों से पुकारा जाता है।
कोई उन्हें ‘मिस्टर360’ तो कोई उन्हें ‘सुपरमैन’ कहता है। अब वह
दुनियाभर की केवल टी-20 लीग्स
में खेलते नजर आते हैं। क्योंकि इस सुपरमैन ने
इंटेरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। एबी डीविलियर्सफिलहाल
पाकिस्तान सुपर लीग में धमालमचा रहे
हैं। भारत में भी 23 मार्च से IPL शुरू होने जा रहे हैं।
एबी डीविलियर्सIPL के बाद इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स के लिए खेलेंगे। इस टीम
ने जुलाई में होने वाले टी20 ब्लाट टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में एबी को शामिल कर
लिया है. वैसे पिछले सीजन में इस टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह 14 मैचों
में से सिर्फ दो जीत पाई थी.